Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

विश्वेश्वरैया भवन की आग में झुलसे व्यक्ति की हुई मौत, दो दिन भवन में प्रवेश पर पाबंदी

पटना : राजधानी पटना स्थित सचिवालय के विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार को लगी भीषण आग के दौरान झुलसने से घायल हुए एक व्यक्ति की गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पीड़ित व्यक्ति घटना के दौरान आग की लपटों में फंस गया था जिसे अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बचाया था। इसके बाद इसे पीएमसीएच के बर्न वार्ड में उपचार के लिए दाखिल कराया गया लेकिन गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे में हुई यह पहली मौत है।

इसके अलावा बुधवार को विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग के दौरान दो अन्य बच्चो को भी बचाया गया था। विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग से भवन के तीन फ्लोर बुरी तरह प्रभावित हुए थे। तीनों फ्लोर पर फैली आग को नियंत्रित करने में करीब 10 घंटों का समय लग गया था। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी स्थिति का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने इससे पहले कभी किसी सरकारी भवन में इतनी देर तक आग लगी हुई नहीं देखी है। हम सुबह से ही इस घटना की जानकारी ले रहे थे लेकिन शाम 3:00 बजे पता चला कि आग और बढ़ गई है।इसके बाद मैंने अधिकारियों से बात कर स्थिति का जायजा लिया।

इधर, घटना स्थल का मुआयना करने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त सह भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने आज से दो दिनों के लिए विश्वेश्वरैया भवन में प्रवेश पर रोक लगा दी है।