Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

गर्मियों की छुट्टियों के बाद वापस से खुल रहे स्कूल,टाइमिंग को लेकर आदेश

पटना : राजधानी पटना में सरकारी स्कूल 15 जून से वापस से खुल रहे हैं। गर्मी की छुट्टी के बाद शिक्षा विभाग में सरकारी स्कूलों को बुधवार से खोलने का आदेश पारित कर दिया है। हालांकि पटना में अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही है इस को मद्देनजर रखते हुए पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय को 15 से 30 जून तक मॉर्निंग शिफ्ट में ही स्कूल खोलने का आदेश दिया है।

मॉर्निंग शिफ्ट में ही स्कूल खोलने का आदेश

पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने संबंध में आदेश जारी करते हुए निर्देश दिया है कि ग्रीष्मावकाश के बाद प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय बुधवार यानी 15 जून से वापस से खुल रहे हैं, लेकिन जिले में अभी भी अधिकतम तापमान में भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यालय 15 जून से 30 जून तक सुबह के पाली में यानी 6:30 से 10:45 तक संचालित किए जाएंगे। वहीं, प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन छुट्टी के बाद यानी 10:45 में होगा।

बता दें कि, गर्मी के छुट्टी होने से होने से पहले जिला प्रशासन ने फैसला किया था कि राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 6:30- 11:30 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे। दरअसल, जिले में अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया था।

गौरतलब हो कि, भीषण गर्मी और लू से बचाव को ले आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट जारी कर रखा है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कहा गया है कि सभी सार्वजनिक जगहों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही लू लगने पर अस्पतालों में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रखने को कहा गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों को सुबह की पाली में ही संचालित करने का निर्देश दिया गया है।