पटना : सभी बच्चे पढ़ाई करते हैं, लेकिन क्या पढ़ते हैं और क्या पढ़ना चाहिए, इसकी जानकारी होनी चाहिए। पुस्तक के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के करीब लाना और शिक्षा को रोचक तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास है “न्यू वर्डवज़”। पटना के होटल पाटलिपुत्र में “न्यू वर्डवज़” नामक पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर लुधियाना से आए शिक्षाविद अनिल कुमार ने ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि बच्चों में बेहतर स्किल का निर्माण कैसे हो इस पर मेरी पुस्तक फोकस करेगी। बच्चे क्या पढ़ते हैं, क्या सीखते हैं, इसकी जानकारी शिक्षकों को होनी चाहिए। बच्चों और शिक्षकों के बीच बेहतर संबंध होना चाहिए। और अगर बेहतर कम्युनिकेशन होगा तो जाहिर सी बात है ये बात बच्चों के फ़ेवर में होगी।
इस पुस्तक को नेशनल करीकुलम और एनसीईआरटी को आधार बनाकर तैयार किया गया है। शिक्षाविद अनिल कुमार ने बताया कि डायनेमिक लैंग्वेज कोर्स 21 सेंचुरी क्लासरूम की अवधारणा पर पुस्तक लिखी गई है। यानी आज के समय के मुताबिक पुस्तक अप टू डेट है। इस कार्यक्रम में पटना के सभी सीबीएसई स्कूल शामिल हुए। उन स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षक और प्रिंसिपल भी सरीक हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षा जगत के लोग भी उपस्थित रहे
मानस दुबे
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity