स्कूल के टाइमिंग में बदलाव, अब इस समय संचालित होंगी कक्षाएं

0

पटना : अप्रैल महीने में ही मई-जून जैसी तपिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार के सुझाव पर अमल करते हुए पटना में प्रारंभिक स्कूलों का समय बदलने का फैसला लिया गया है। 4 अप्रैल यानी सोमवार से स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में चलेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी इस संबंध में आदेश जारी करते हुये बताया कि सोमवार से सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक कक्षाएं लगेगी। बच्चों को 11:30 बजे मिड डे मील भी मिलेगा। यह समय गर्मी की छुट्टी तक जारी रहेगा।

आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को जारी किया था अलर्ट

बता दें कि मार्च महीने में आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया था। आपदा प्रबंधन विभाग ने स्कूल, हॉस्पिटल और अग्निशमन को विशेष तौर पर अलर्ट जारी किया था।

swatva

आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी विभागों को भेजे गए पत्र में कहा था कि वे अपने-अपने स्तर से संभावित भीषण गर्मी और लू से निपटने की तैयारी कर लें। अग्निशमन निदेशालय को कहा गया था कि गर्मी में अगलगी की घटना में वृद्धि हो सकती है, इसे लेकर भी तैयार रहें। आपदा प्रबंधन विभाग ने स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, पीएचईडी, पशुपालन, ग्रामीण विकास विभाग समेत वैसे अन्‍य विभाग जो जनहित से सीधे जुड़े होते हैं, उन्हें अलर्ट किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here