Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

ठंड के कारण पटना में बंद हुई स्कूल, जानें कब तक के लिए लिया गया फैसला

पटना : राजधानी पटना में कड़ाके के ठंड के बीच स्कूली बच्चों की शिक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। पटना के डीएम के तरफ से ठंड के कारण सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। डीएम के निर्देशानुसार आगमी 8 जनवरी तक आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

पटना जिला अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद द्वारा जारी निर्देश के बाद पटना जिले के सभी निजी और प्राइवेट स्कूल को इस निर्देश का पालन करना अति आवश्यक होगा। डीएम के आदेश में कहा गया है कि बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए आठवीं तक के बच्चों का स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेगा।

जिला अधिकारी का कहना है कि आज मौसम को देखते हुए स्कूल खोलने के संबंध में फैसला लिया जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर की रात को बिहार में पश्चिमी विक्षोभ ने प्रवेश किया है। मौसम विभाग के अनुसार तीन-चार दिनों के बाद जब बस में विश्व का प्रभाव खत्म होगा तो एक बार फिर पूरे प्रदेश में तापमान तेजी से गिरेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

मौसम विभाग ने पटना, गया और नालंदा सहित राज्य के लगभग 14 जिलों में आने वाले 48 घंटे में शीतलहर को लेकर अलर्ट किया था। मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य में एक दो स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है।