Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

बिहार में बच्चों को अंग्रेजी सिखाने के नाम पर करोड़ों का घोटाला

पटना: चुनावी वर्ष में नीतीश शासन की अच्छी-खासी फजीहत हो रही है। ताजा मामला एक घोटाले से जुड़ा है, बिहार में महादलितों बच्चों को अंग्रेजी सिखाने के नाम पर घोटाला हुआ है। इस घोटाले के मास्टर माइंड कई आईएएस अधिकारी है। इसको लेकर विजिलेंस ने बुधवार को केस दर्ज किया है।

दरअसल, महादलित विकास मिशन के तहत महादलित बच्चों को स्पोकेन इंग्लिश का कोर्स कराना था। जांच में पता चला कि बच्चों को अंग्रेजी न सिखाकर पूरा कोर्स सिर्फ कागज पर ही पूरा करा दिया गया। छात्र के नाम और रोल नंबर को रिपीट कर फर्जी कागज तैयार कर कर साल 2012 से लेकर 2016 तक विभाग से पैसा निकाला गया। इसके तहत 7 करोड़ 30 लाख रुपए से अधिक का घोटाला सामने आया है।

विजिलेंस ने घोटाले के आरोप में निलंबित आईएएस एसएम राजू समेत 10 अधिकारियों पर केस दर्ज किया गया है। इसमें कुछ आईएएस भी शामिल हैं।