नवादा : अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम और सरकारी काम में व्यवधान डालने के दो अलग-अलग मामलों में आरोपित समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वे करीब एक वर्ष से फरार चल रहे थे।
अवर निरीक्षक नंदकिशोर सिंह ने बताया कि पिछले साल पंचायत समिति की बैठक में हंगामा कराने और प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट में ताला लगा कर धरना-प्रदर्शन करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. नौशाद आलम सिद्दीकी ने 28/08/18 को थाने में कांड संख्या 206/18 दर्ज कराई थी। इसके साथ ही इसी तिथि को प्रखंड प्रमुख आशा देवी ने उनके खिलाफ दुर्व्यवहार करने के आरोप में थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 207/18 दर्ज कराई थी। दोनों घटना में उमेश यादव की तलाश पुलिस को थी। वे घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर नवादा भगत सिंह चौक पर से उन्हें गिरफ्तार किया गया। कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity