ज्ञानवापी पर SC ने वाराणसी कोर्ट को फैसला देने से रोका, खुद भी सुनवाई टाली

0

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज ज्ञानवापी मामले की अपने यहां चल रही सुनवाई न सिर्फ कल तक के लिए टाल दी, बल्कि वाराणसी लोअर कोर्ट में भी इसकी सुनवाई पर रोक लगा दी। जिस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया उस समय वाराणसी कोर्ट में सुनवाई जारी थी और ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट पेश की जा रही थी। इस क्रम में स्पेशल कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने 12 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की। इसके अलावा पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा द्वारा तैयार 2 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश की गई।

शुक्रवार 3 बजे से कोर्ट फिर करेगा सुनवाई

जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में हिंदू पक्ष के वकील ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए कल शुक्रवार तक का समय मांगा था। इसके लिए उन्होंने आज की सुनवाई टालने की मांग की थी। वहीं मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा कि इस मामले पर तुरंत सुनवाई की जाए। दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आज की सुनवाई कल शुक्रवार तीन बजे तक के लिए टाल दी। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने वाराणसी लोअर कोर्ट को भी आदेश दिया कि वहां भी आज की कार्रवाही रोक दी जाए।

swatva

विदित हो कि 17 मई को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ज्ञानवापी सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। तब कोर्ट ने वजूखाने में मिले शिवलिंग की सुरक्षा और वजू पर रोक भी लगा दी थी। हालांकि नमाज जारी रखने की अनुमति कोर्ट ने दे दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here