नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर रोक लगाने के लिए कड़ी फटकार लगाई। बंगाल में फिल्म को बैन करने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च अदालत ने न सिर्फ ममता सरकार से जवाब मांगते हुए नोटिस जारी किया बल्कि इसके साथ ही उसने तमिलनाडु सरकार से भी जवाब तलब किया है।
केरल में ब्रेनवॉश और बरगला कर धर्मांतरण के बाद आतंकी संगठन ISIS में भेजी गईं हिंदू और ईसाई लड़कियों के शोषण और उनकी मजबूरियों पर बनी यह फिल्म 5 मई से ही देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने राज्य में इस फिल्म पर रोक लगा दी है। तमिलनाडु में भी सिनेमाघरों में इस फिल्म को नहीं दिखाया जा रहा है। इसी बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई गई है।
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने टिप्पणी की कि जब पूरे देश में फिल्म दिखाई जा रही है तो बंगाल में क्यों नहीं। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि लोगों को यह तय करने देना चाहिए कि फिल्म अच्छी है या बुरी। इस केस की अगली सुनवाई 17 मई को तय की गई है।