Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured अर्थ

सौर ऊर्जा से 10000 एटीएम चलएगा भारतीय स्टेट बैंक

पटना : भारतीय स्टेट बैंक देश भर में 10000 एटीएम को सौर ऊर्जा से चलाएगा। अभी तक 250 एटीएम को स्टेट बैंक ने सोलर पॉवर से चलना शुरू किया है। बेहतर प्रदर्शन देखने के बाद स्टेट बैंक ने यह फैसला लिया कि अब वह ऐसे दस हजार एटीएम चलाएगा। भारत सरकार काफी समय से वैकल्पिक ऊर्जा के लिए लगातार कोशिश कर रही है। ऐसे में स्टेट बैंक का यह कदम सराहनीय है। बैंक सूत्रों के अनुसार अभी ऐसे एटीएम की पहचान हो रही है जहां सोलर प्लांट लगाया जा सकता है। देश ऊर्जा के क्षेत्र में 70% आयात करता है। स्वाभाविक है कि ऊर्जा महंगी है। सौर ऊर्जा ऐसा विकल्प है जो हरित ऊर्जा कहलाता है। इस ऊर्जा के लिए कच्चा स्रोत हमें प्रकृति से मिलता है। सबसे खास बात यह कि इससे ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से शत—प्रतिशत छुटकारा मिलता है। स्टेट बैंक का यह कदम दूसरे बैंको के लिये आदर्श हो सकता है।
(राजीव राजू)