Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured अर्थ

एसबीआई एटीएम कार्ड नहीं बदला है तो नववर्ष का मजा किरकिरा, जानें क्यों?

पटना : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को पुराना डेबिट कार्ड बदलवाने के लिए कहा है। यदि आपने ऐसा नहीं किया ​तो नए वर्ष में आप अपने खाते से पुराने एटीएम कार्ड से पैसे नहीं निकाल सकते। बैंक ने ट्वीट के जरिए बताया है कि जिन ग्राहकों के पास पुराने मैगिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड हैं, उन्हें उसे तुरंत बदलवाना होगा। इसके बदले ग्राहकों को ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड लेना होगा। इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर यानी आज वर्ष 2018 के अंतिम दिन तक ही है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप अपने पुराने एटीएम से कोई भी काम नहीं कर पाएंगे, क्योंकि बैंकों की एटीएम मशीनें आपके कार्ड को स्वीकार नहीं करेंगी। एटीएम कार्ड नहीं बदलवाने पर आपका नए साल का मज़ा किरकिरा हो सकता है। रिजर्व बैंक के आदेशानुसार, सभी बैंकों को अपने मैगिस्ट्रिप (मैग्नेटिक स्ट्रिप यानी काली पट्टी) वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड को ईएमवी आधारित चिप कार्ड में बदलना होगा। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2018 है। इसके बाद सभी मैगिस्ट्रिप कार्ड्स को ब्लॉक कर दिया जाएगा। अगर आपने ईएमवी आधारित चिप कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है तो आज बस आखिरी मौका है। स्टेट बैंक यह कार्ड आपको मुफ्त में दे रहा है।