पटना : तू डाल—डाल, मैं पात—पात। यही कुछ बिहार में पुलिस और अवैध शराब कारोबारियों के बीच चल रहा है। इस खेल में जहां शराब माफिया रोज नए हथकंडे अपना रहे हैं, वहीं पुलिस भी उनके मंसूबों के पीछे हाथ धोकर पड़ी है। इस खेल की ताजा तस्वीर मनेर में देखने को मिली जहां बजाप्ता सायरन बजाती एंबुलेस मरीज की जगह दारू ढोती हुई पकड़ी गई। मनेर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एंबुलेंस में मरीज की जगह भारी मात्रा में ले जाई जा रही विदेशी शराब पकड़ी है। इस सिलसिले में पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार करते हुए 300 बोतल शराब जब्त कर ली।
मरीज की जगह दारू के ढेर को कपड़ों से ढंका
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह यूपी, झारखंड और हरियाणा से तस्करी कर बड़ी मात्र में शराब पटना लाए जाने की उसे गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने फौरन शहर के कई स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान मनेर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने शक के आधार पर एंबुलेंस को रुकवाया तो होश उड़ गए। शराब तस्करों ने कार्टून को कंबल से ढंककर शराब की बोतलें छिपाई थीं।
तीन लाख की हरियाणवी शराब जब्त
इतना ही नहीं, सड़क पर कोई न रोके, इसके लिए बजाप्ता सायरन बजाते हुए शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने एंबुलेंस से 20 कार्टून में लगभग 300 बोतल शराब जब्त की जिसका मूल्य तीन तीन लाख रुपये बताया जाता है। जानकारी के अनुसार शराब हरियाणा स्थित किसी कंपनी की बनी हुई है।