Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

सावधान ! बिहार फिर अलर्ट पर

पटना : राजधानी पटना समेत बिहार के विभिन्न हिस्सों में कुछ दिनों पहले भरी बारिश हुई थी। जिसके, बाद राजधानी पटना का अधिकतर इलाका जलजमाव की चपेट में आ गया है। बोरिंग रोड से सटे एसके पुरी में पानी सड़कों पर बह रहा है। वहीं, कंकड़बाग में तीन से चार फीट तथा राजेंद्र नगर में चार से पांच फीट तक पानी अभी भी बह रहा है।

Related imageबाढ़ और जलजमाव की समस्या से जूझ रहे बिहार के लोगों के लिए आने वाले अगले दो दिन फिर से परेशानी का सबब बन सकता है । दो दिनों की राहत के बाद बिहार में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने अलर्ट अगले 48 घंटे के लिए जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि पटना समेत मध्य बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। यानी कल और परसों बिहार के लोगों के लिए फिर से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है । बिहार के पटना, खगड़िया, वैशाली बेगूसराय और समस्तीपुर जिले में अगले 48 घंटे में भारी बारिश हो सकती है।

3 व 4 अक्टूबर को बंद रहेंगे सारे शिक्षण संसथान

Image result for 3 व 4 अक्टूबर को बंद रहेंगे सारे शिक्षण संसथानपटना के डीएम कुमार रवि ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। पटना जिलाधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि पटना में आई बाढ़ और जलजमाव के स्थिति को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। 3 और 4 अक्टूबर को पटना के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके तहत पटना के सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल और कोचिंग भी बंद रहेंगे।