नवादा : नवादा जिलांतर्गत हरदिया स्थित फुलवरिया डैम का सौंदर्यीकरण कर इसे एक टूरिस्ट स्पॉट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उग्रवाद प्रभावित इलाके में होने के कारण यहां लोगों की आवाजाही भी बढ़ेगी और इससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। उक्त बातें पटना से हेलीकाप्टर द्वारा यहां पहुंचे जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव सह पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा तथा ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार ने कही। दोनों अधिकारियों ने रजौली पहुंचने के बाद उन्होंने हरदिया स्थित फुलवरिया डैम का भ्रमण किया।
अफसरों संग बैठक कर कार्यो की समीक्षा
भ्रमण के पश्चात उन्होंने उग्रवाद प्रभावित रजौली वन विश्रामागार में नवादा के डीएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की।
अपर मुख्य सचिव के भ्रमण के बाद नवादा डीएम कौशल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर समीक्षा कर जानकारियां ली गई। तथा उन्हें समय पर पूरा करने के लिए विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
डीएम ने बताया कि फुलवरिया डैम के सौंदर्यीकरण के लिए जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को विकास करने को लेकर बेहतर ढंग से कार्य करने का दिशा निर्देश दिया। ताकि बारिश के समय में जब फुलवरिया डैम में पानी भर जाता है तो उसका सौंदर्य देखने लायक होता है। पिछले वर्ष कॉल महादेव डैम का गेट टूटने के कारण जो परेशानी हुई थी उसको लेकर गेट की मरम्मत करने को लेकर टेंडर निकल चुका है, जल्दी उसका मरम्मत करने का निर्देश अधीक्षण अभियंता को दिया गया है ताकि सिंचाई के समय में सिंचाई की अच्छी सुविधा लोगों को मिल सके। उच्च स्तरीय बैठक में सकरी जलाशय परियोजना के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया। इसके आलोक में बताया कि वे लोग उच्च स्तरीय वार्तालाप चल रहा है।