बाल-बाल बची सत्याग्रह एक्स, फुल स्पीड दो हिस्सो में बंटी

0

पटना/मोतिहारी : नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर आज गुरुवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। मझौलिया-बेतिया रेलवे स्टेशन के बीच महोद्दीपुर रेल गुमटी के पास सत्याग्रह एक्सप्रेस अपने फुल स्पीड से गुजर रही थी। अचानक दौड़ती ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई और कई बोगियां बगैर ईंजन के ही पटरी पर दौड़ने लगीं। किसी तरह चालक ने इंजन और उसके साथ दौड़ रही बोगियों को आपात ब्रेक लगाकर रोका वरना बोगियों के आपस में टकराने का बड़ा हादसा हो जाता।

मझौलिया-बेतिया रेलवे स्टेशनों के बीच हादसा

जानकारी के अनुसार दो हिस्सों में बंटने के बाद सत्याग्रह एक्सप्रेस का ईंजन अपने साथ चार बोगियां लेकर फुल स्पीड भागता रहा जबकि शेष बोगियां बगैर ईंजन के ही रेल पटरी पर पीछे—पीछे दौड़ने लगीं। हालांकि कुछ ही आगे जाने पर चालक को अहसास हो गया और उसने आपात ब्रेक लगा कर ईंजन समेत चार बोगियों को रोका। उसके बाद फिर से सभी बोगियों को जोड़कर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया।

swatva

चालक ने आपात ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

इस सबके बीच करीब 30 मिनट तक ट्रेन रेल फाटक के समीप खड़ी रही। बताया जाता है कि बोगियों को कनेक्ट करने के लिए लगाए गए कपलिंग के अचानक टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ। हादसा गुरुवार सुबह करीब नौ बजे के आसपास पेश आया। मझौलिया से ट्रेन खुलने के बाद से ही ट्रेन में हिचकोले आने की बात कही जा रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here