सांसद सुशील कुमार सिंह ने हैन्डीक्राफ्ट कारीगरों के लिए आयोजित कार्यशाला का किया उद्घाटन
पटना : हस्तशिल्प उद्योग के कारीगरों के विकास के लिए, औरंगाबाद के होटल शुभम इंटरनेशनल में, भारत सरकार की एनएचडीपी योजना के तहत ओबराकारपेट हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा एएचवीवाई प्रोड्यूसर कंपनी के कारीगरों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन औरंगाबाद के सांसद श्री सुशील कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
औरंगाबाद जिले में ‘ओबरा’ पूर्व में कालीन के निर्माण के लिए अत्यंत प्रसिद्ध रहा है, जिस तरह उत्तर प्रदेश का भदोई जिला आज कालीन उददयोग के लिए विश्वप्रसिद्ध है उसी तरह एक समय ओबरा गुणवत्तापूर्ण कालीन निर्माण में विख्यात रहा है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य हैन्डीक्राफ्ट और कालीन उद्योग के कारीगरों को डिजाइन और प्रौद्योगिकी उन्नयन, उत्पाद मूल्य निर्धारण, गुणवत्ता अनुपालन, निर्यात, उद्यमशीलता और मार्केटिंग कौशल के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना रहा।
इस अवसर पर विशेषज्ञ वक्ता के रूप में विशेष आमंत्रित बिहार की शीर्ष आईटी फर्मों में से एक ब्रांड रेडियेटर की प्रमुख, आईटी विशेषज्ञ और प्रसिद्ध उद्यमी श्रीमती हिमानी मिश्रा ने हैन्डीक्राफ्ट और कालीन उद्योग के प्रभावी विस्तार में ई-कॉमर्स के महत्व और इसके सकारात्मक प्रभाव के बारे में उपस्थित कारीगरों एवं बुनकरों को महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया।
बुनकरों एवं कारीगरों के लिए यह एक दिवसीय कार्यशाला काफी ज्ञानवर्धक और संतोषजनक रहा। कार्यक्रम का समापन खुली चर्चा और स्पष्टीकरण सत्र के साथ ओसीएचपीसीएल के निदेशक डॉ. जे पी झा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।