पटना : बिहार भाजपा अध्यक्ष एवं उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के झूठे बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सत्ता की लोलुपता में वह इस हद तक गिर जाएंगे, ऐसी उम्मीद नहीं थी। एक बीमार राजनेता का हाल जानने के लिए की गयी निजी मुलाकात को उन्होंने जिस तरह राजनीतिक रंग दिया, यह बताता है कि राहुल गांधी अपनी बचकाना हरकत से अभी उबरे नहीं हैं।
नित्यानंद ने कहा कि राहुल गांधी ने गोवा के बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से उनका स्वास्थ्य जानने के लिए मंगलवार को बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक मुलाकात की। इस दौरान वे सिर्फ कुछ मिनट वहां रहे। लेकिन, बाद में इसे जिस तरह राफेल सौदे से जोड़ कर झूठा राजनीतिक बयान दिया, वह इस बात का सबूत है कि राहुल गांधी असंवेदनशीलता की तमाम हदें पार कर चुके हैं। राजनीति की यह सामान्य मर्यादा रही है कि बीमार राजनेता का हाल जानने के लिए लोग दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर मिलने जाते हैं। श्री राय ने मांग की कि राहुल गांधी को अविलंब अपनी भूल स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राफेल सौदे में तमाम नियमों और प्रक्रियाओं का पालन किया गया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट तक ने सही माना है। राहुल गांधी इस बारे में बिना किसी ठोस सबूत के लगातार अफवाह फैलाने में जुटे हैं। अब बीमार मनोहर पर्रिकर से मुलाकात को भी राहुल ने जिस तरह अफवाह उड़ाने के लिए इस्तेमाल किया है, वह साबित करता है कि सत्ता हथियाने की लोलुपता में राहुल गांधी किसी भी हद तक गिरने के लिए तैयार हैं। श्री राय ने कहा कि सत्ता हथियाने के लिए जनता को झूठे वायदों से बरगलाना कांग्रेस की परंपरा रही है, लेकिन राहुल गांधी तो अब राजनीतिक आचार-व्यवहार की न्यूनतम मर्यादाओं का भी पालन करने के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं। उनके इस रवैये की जितनी भी आलोचना की जाये, कम होगी। श्री राय ने उम्मीद जताई कि देश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में नेताओं की ऐसी असंवेदनशीलता और बचकानी हरकत का करारा जवाब देगी।