सत्र लेट होने से एनओयू के छात्र परेशान

0

पटना : गांधी मैदान के पश्चिमी छोर पर बिस्कोमॉन भवन के तीसरे तल्ले पर स्थित नालंदा खुला विश्वविद्यालय कार्यालय से आए दिन हज़ारों की संख्या में छात्र निराश हो कर लौट रहे हैं। बीएड की प्रवेश परीक्षा और नामांकन प्रक्रिया की जिम्मेदारी एनओयू पर होने के कारण इस वर्ष का सत्र विलंब हो चुका है। पत्रकारिता के द्वितीय वर्ष के छात्र पंकज का कहना है की हर वर्ष जून के आखिरी हफ़्ते तक प्रथम वर्ष का नामांकन शुरू हो जाता था। पर इस वर्ष बीएड की परीक्षा एनओयू द्वारा ली गयी जिस कारण विश्वविद्यालय का खुद का सत्र लेट हो गया है। द्वितीय वर्ष में नामांकन लेने में दिक्कत आ रही है। यूनिवर्सिटी की तरफ से 9 जुलाई 2018 को अंतिम रिजल्ट टूरिज्म पार्ट 1 का जारी किया गया था।

वहीं दूसरी ओर प्रीति नाम की छात्रा बताती है वह इस महीने में चार बार प्रथम वर्ष के एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी का चक्कर लगा चुकी है। प्रीति आगे बताती है कि बीएड के चक्कर में सभी स्टाफ यूनिवर्सिटी के अपने काम से गायब हैं। वह सब बीएड के चक्कर में लगे हुए हैं। इस मुद्दे पर जब नालंदा खुला विश्वविद्यालय के रिसेप्शन काउंटर से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि बीएड की सारी प्रक्रिया इस माह के अंत तक सुलझा ली जाएगी। सितंबर के प्रथम सप्ताह से प्रथम वर्ष का एडमिशन चालू हो जाएगा। प्रथम वर्ष के बाकी बचे विषयों का रिजल्ट धीरे-धीरे वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा।

swatva

(अभिलाष दत्ता)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here