नयी दिल्ली : मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की अचानक हुई मौत ने अब नया मोड़ ले लिया है। दिल्ली पुलिस को बिजवासन के उस फार्म हाउस से आपत्तिजनक दवा के पैकेट मिले हैं जहां एक्टर ने होली की रात गुजारी थी। अपने एक मित्र के बिजवासन फार्म हाउस पर ही एक्टर ने होली का त्योहार मनाया था। ये दवाएं किस चीज के इस्तेमाल की हैं, इसका पता नहीं चला है। दिल्ली पुलिस उस दिन यहां हुई होली पार्टी में शामिल लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है जिसके बाद संभवत: सबसे पूछताछ की जाएगी।
बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक की होली की अगली सुबह तड़के हर्ट अटैक से मौत हो गई थी। अब फार्म हाउस से संदिग्ध दवा का पैकेट मिलने के बाद पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये दवाएं किसके लिए थीं। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि सतीश कौशिक का इन दवाओं से कोई संबंध था या नहीं। बिजवासन फार्म हाउस सतीश के जिस दोस्त का है उसपर दुष्कर्म का एक पुराना मामला चल रहा है।
इधर पुलिस ने सतीश कौशिक की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम भी कराया था। सूत्रों के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। डॉक्टरों ने इसे हार्ट अटैक ही बताया है। पुलिस ने इस मामले की कई एंगल से जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही मौत की असल वजह सामने आ जाएगी।