बाबा का चौपाल
आज तो बाबा ने सुबह-सुबह ही चौपाल लगा दिया और जोर-जोर से बोलने लगे। अरे ठीक कहते थे आप महेंद्र बाबू, सुलेमान मियां, रजिया सुल्ताना और निक्की फर्नांडिस।
हम अभी तक आपका बात नही मानते थे। आज तीनों कृषि कानूनों वापस लेने के बाद हम समझ गए कि ई प्रधानमंत्री मोदी सच में देश में बहुत बेरोजगारी फैला दिए हैं।
उ कैसे बाबा?– महेंद्र बाबू ने पूछा।
बाबा बोले– अरे कृषि कानून सांसद में आने के बाद से इसका विरोध कर रोजगार पाए किसान नेता राकेश टिकैत सहित अन्य किसान नेताओं के साथ बड़ा अन्याय किया है पीएम मोदी ने। कृषि कानून वापस लेने से इन सभी नेताओं का रोजगार तो एकाएक चला गया न। हम तो सोचे हुए थे कि इन्हीं का साथ पकड़ कर यूपी चुनाव और उसके बाद पंजाब चुनाव में लगके कुछ कमा धमा लेंगे। और ऐसे ही चल के 2024 तक माने अगले लोकसभा चुनाव तक तो कम से कम मेरा रोजगार पक्का रहेगा। लेकिन आज गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा पर जब गंगा स्नान करके हम घर आए तो बेरोजगारी का बड़ा बुरा खबर सुना। मेरा तो मन ही नहीं लग रहा है। बेचारे टिकैत और दूसरे आंदोलनकारी किसान नेताओं पर क्या गुजर रही होगी।
बाबा के बात पर एक साथ महेंद्र बाबू, सुलेमान मियां, रजिया सुल्ताना और निक्की फर्नांडिस बोल पड़े कि समाज के सभी तबकों में बेरोजगारी पिछले 7 सालों से बहुत ज्यादा बढ़ी हुई है बाबा।
वही तो बोल रहे हैं हम। बाबा बोले– आज हमने पिछले 7 साल के बेरोजगारी का सारा हिसाब किताब निकाला है।
सबसे पहले इन लोगों ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म कर फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती जैसे बड़े नेताओं सहित आज तक वहां राजनीति करने वाले सभी को बेरोजगार कर दिया।
इसके बाद ट्रिपल तलाक पर कानून बनाकर तलाक़ दिलवाने वाले देश के मौलानाओं को बेरोजगार कर दिया। ट्रिपल तलाक पर राजनीति कर रोजगार पाए लोगों को भी इन लोगों ने बेरोजगार कर दिया। उसके बाद गरीब किसानों को राहत के नाम पर उनके अकाउंट में डायरेक्ट पैसा डाल डाल कर राज्य सरकारों के अफसरों और इससे रोजगार पाए दलालों को भी बेरोजगार कर दिया।
सुलेमान मियां ने तपाक से कहा– बाबा जितने लोग बेरोजगार हुए हैं उसमें ज्यादातर हम लोग के समुदाय के ही लोग है।
ई बात कैसे कहते हो? महेंदर बाबू ने प्रत्युत्तर में कहा कि हमारे कई नेता राम जन्मभूमि आंदोलन और ट्रिपल तलाक और पाकिस्तान का बात कर हिंदू वोट बैंक का राजनीति कर वर्षों से जबरदस्त रोजगार पाए हुए थे। लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने राम मंदिर बनवाने का उपाय कर और ट्रिपल तलाक बंद करवा कर सबको एक झटके में बेरोजगार कर दिया। रहा सहा कसर पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके किया जिसके कारण पाकिस्तान ने भारत के सीमा पर सीजफायर कर दिया है। अब सीमा पर पाकिस्तान के तरफ से गोलीबारी हो नहीं रही। ऐसे में एक सिर के बदले 10 सिर मांग कर अपना राजनीतिक दुकान चमकाने वाले लोगों को भी इन लोगों ने बेरोजगार दिया है।
मेरी बात भी तो सुनिए। निकी फर्नांडिस में सभी को रोकते हुए कहा। हम मोमबत्ती जलाने वाले परिवार भी आजकल बेरोजगार हो गए थे हैं। एक तो आरुषि जैसी घटनाएं हो नहीं रही है, दूसरा इस सरकार ने विस्ता प्रोजेक्ट के नाम पर इंडिया गेट से संसद भवन तक पुनर्निर्माण के नाम पर सड़कों को उखाड़ रखी है। हम लोगों के साथ मोमबत्ती बनाने वाले और उसे बेचने वाले भी काफी हद तक बेरोजगार हो गए हैं।
इसी समय चौपाल में बालू माधव, विमलेश यादव, बहन रामवती और समता दीदी की एंट्री होती है। चारों एक साथ पूछ बैठते हैं कि आज चौपाल में क्या चर्चा हो रही है? सभी कहते हैं कि बेरोजगारी पर।
बालू माधव कहते हैं कि बहुत बुरा हुआ मेरे साथ। लोग कहते थे कि देश में सबसे जनाधार वाले नेता हम ही हैं। एक जमाने में हम प्रधानमंत्री पद के दावेदार थे। भले ही हम प्रधानमंत्री नहीं बन पाए लेकिन मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाना हमारा काम रहा था। लंबे समय से हम पूरे परिवार के साथ बेरोजगार हैं। भ्रष्टाचार के नाम पर कार्रवाई करके हमको बेरोजगार कर दिया गया।
विमलेश यादव बीच में बोल पड़ते हैं हम लोग भी पिछले 5 साल से बेरोजगारे है।
अरे हम तो पिछले 10 साल से बेरोजगारी में सत्तू फांक रहे है– बहन रामवती ने कहा
बाबा ने जोर से कहा– आप तीनों के यहां जातिवादी राजनीति खत्म होने के कारण आप की यह स्थिति है हो गई है। या तो आप लोग अपना जातिवादी राजनीति छोड़कर विकास का राजनीति पकड़ लीजिए नहीं तो राजनीति छोड़ दीजिए।
आप की क्या स्थिति है समता दीदी?– बाबा पूछे।
हम तो बड़े मुश्किल से बचे है बाबा। नहीं तो इस बार पूरी साजिश थी, हमको भी बेरोजगार करने की। बाहर बाहर तो हम खूब बोलते हैं, लेकिन भीतर से हम ही को अपना स्थिति का भान है। सच बोले बाबा ऐसा लगता है कि चार साल बाद हम भी बेरोजगारों के लिस्ट में ही शामिल हो जाएंगे।
बाबा बोले– अब आज का चौपाल खत्म किया जाए नही तो घर से भी सुनना पड़ेगा। लेकिन एक बात हम साफ बता दे रहे हैं प्रधानमंत्री रवैया हम को ठीक नहीं लग रहा है। देश में पहला ही से इतना बेरोजगारी थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद तो यह बहुत बढ़ गया है। विपक्ष सही कहता है। बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
वेद बाबा