सासाराम के पूर्व विधायक को नहीं मिली जमानत, मर्डर केस की अनुमति
सासाराम : रामनवमी हिंसा को लेकर गिरफ्तार किये गए भाजपा नेता और सासाराम के पूर्व विधायक जवाहर पासवान को सीजेएम कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया। अदालत ने इसके साथ ही पुलिस द्वारा विधायक के खिलाफ मर्डर का मुकदमा लगाने की सिफारिश को भी मंजूरी दे दी। रामनवमी के दौरान सासाराम में सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में पूर्व विधायक से पुलिस अभी रिमांड के बाद पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना है कि पूर्व विधायक का आपराधिक इतिहास रहा है और उसे उनके खिलाफ सासाराम में रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा में संलिप्तता के साक्ष्य मिले हैं। इन्ही साक्ष्य के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सासाराम हिंसा में कुल 65 लोग गिरफ्तार हुए हैं जिनमें 37 को जमानत मिल चुकी है।