Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

सरकारी भवनों, अस्पतालों व स्कूलों में होगी रेन वाटर हार्वेस्टिंग : उपमुख्यमंत्री

पटना : राजधानी पटना के एएन काॅलेज परिसर में ‘वन महोत्सव’ के दूसरे दिन पौधरोपण के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सरकारी भवनों, अस्पतालों व स्कूलों में वर्षा जल की हार्वेस्टिंग कर जमीनी जल स्तर को बढ़ाया जायेगा। नए बनने वाले बड़े भवनों में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य किया जायेगा। राज्य के सभी तालाबों की मैपिंग करा ली गयी है, एक महीने के अंदर उन्हें अतिक्रमण मुक्त कर उड़ाही का अभियान चलाया जायेगा। राज्य के अन्य सभी जल स्रोतों का भी पुर्नोद्धार किया जायेगा।

मोदी ने आह्वान किया कि हर परिवार एक पौधा जरूर लगायें और संरक्षण कर उसे पेड़ बनायें। पौधारोपण के अभियान को जनांदोलन बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पहले ही निर्णय लिया जा चुका है कि सड़क व भवनों के निर्माण के लिए अब कोई पेड़ नहीं कटेगा। अगर बहुत मजबूरी की स्थिति में कोई पेड़ काटना पड़ा तो उससे कई गुना अधिक पेड़ लगाये जायेंगे। आर ब्लाॅक-दीघा फोरलेन सड़़क से कई बड़े पेड़ों का प्रत्यारोपण हैदराबाद की एक कम्पनी की सहायता से सगुना मोड़ के आसपास कराया जा रहा है।

जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वार्मिंग के कुप्रभावों से आगाह करते हुए कहा कि अनियंत्रित विकास और प्रकृति के दोहन का नतीजा है कि आज हमारी पृथ्वी संकट में है। भारत सहित दुनिया के अनेक हिस्सों में आज पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। इस साल बिहार के जल प्रचूरता वाले दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर आदि जिलों में नवम्बर-दिसम्बर के महीने में टैंकर से पानी पहुंचाना पड़ा। पर्यावरण की कीमत पर हमें विकास स्वीकार नहीं है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी शाही ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर एएन कॉलेज सदैव क्रियाशील रहा है। रेन वाटर हार्वेटिंग के क्षेत्र में मॉडल के रूप में एएन कॉलेज में शोध व व्यवहारिक उपयोग की पहल की गई है। यहां के विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण, जल संचयन को लेकर जागरूक हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में यह कॉलेज पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक मॉडल संस्थान के रूप में जाना जाएगा। वन महोत्सव के दूसरे दिन कॉलेज के सभी विभागों के छात्र—छात्रा, शिक्षकगण एवं बाहर से आए पर्यावरण कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।