बिहारशरीफ: सरकारी अस्पताल ले बच्चा चोरी के एक मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। पुलिस ने पहले तो समझा-बुझाकर हालात संभालने की कोशिश की लेकिन लोग नहीं माने और पुलिस पर पथराव कर दिया। नतीजतन पुलिस को भी आत्मरक्षार्थ हवा में तीन राउंड फायरिंग करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार बीती रात इस्लामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक नवजात की चोरी हो गई। इसके परिजनों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया। जब पुलिस ने लोगों को जाम हटाने के लिए समझाना चाहा तो लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ कोेे नियंत्रित करने के लिए तीन राउंड फायरिंग की। तनाव में वृद्धि को देखते हुए हिलसा डीएसपी मोहम्मद मोत्ताफिक अहमद भी वहां अतिरिक्त फोर्स लेकर पहुंचे।
पीएचसी में शुक्रवार की रात इस्लामपुर के बौरी सराय निवासी मो महबूब की पत्नी आमना खातून ने बच्चे को जन्म दिया था।. सुबह अपने पास बच्चे को नहीं देख परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। आमना का आरोप है कि अस्पताल की एक नर्स ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान कर रही है। परिजनों ने नर्स के ऊपर नाजायज राशि वसूलने का भी आरोप लगाया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity