सारण में दारू का जखीरा पकड़ा, बाजार में 18 लाख कीमत

0

सारण : होली का त्योहार नजदीक है, इस समय अवैध शराब की सप्लाई बढ़ जाती है। सारण पुलिस ने एक गुप्त सूचना के अधर पर जिले में लाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है।

सारण के तरैया पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर होली पर सप्लाई के लिए जा रहे लगभग 18 लाख कीमत की देशी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि होली पर सप्लाई के लिए शराब की एक बड़ी खेप आनेवाली है। जिसके आलोक में शक के आधार पर रामबाग लक्ष्मी रानी लाइन होटल पर खड़ी एक ट्रक की तलासी ली गयी, तो  ट्रक पर तीस ड्राम देशी शराब था।

swatva

प्रति ड्राम शराब की मात्रा 200 लीटर है। कुल शराब की मात्रा 6000 लीटर है। ट्रक सहित शराब को जब्त कर लिया गया है। लेकिन पुलिस को उक्त स्थल पर देखते ही चालक और उपचालक फरार हो गये है। जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक से एक चावल का चालान बरामद हुआ है।

ट्रक का चालान पश्चिम बंगाल शक्तिमान ट्रान्सपोर्ट फुलवारी सिलीगुड़ी का है, जो छपरा के किसी संजय राय के नाम से है। उक्त चालान पर 10 टन चावल जिसकी कीमत तीन लाख अंकित है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य बिंदुओं पर जाँच किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here