सारण में 5.88 लाख के साथ पकड़े गए 17 जुआरी 

0

सारण : छपरा पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवाजी टोला चौक पर चलाए जा रहे जुए के एक बड़े अड्डे का उद्भेदन रविवार की शाम को किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 17 जुआरियों को वहां से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 5 लाख 88 हजार रुपये नगदी, ताश के पत्ते व मोबाइल बरामद किए गए हैं।

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के नेवाजी टोला चौक पर जुए का अड्डा संचालित हो रहा है। एसआइ राजेश कुमार तथा माधव ठाकुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर मौके से 17 को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सभी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोमवार को उन्हें जेल भेजा जायेगा।

swatva

गिरफ्तार किए गए जुआरियों में सारण के अलावा भोजपुर जिले के भी जुआरी शामिल है। उन्होंने बताया कि भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी राजेश्वर सिंह के पुत्र राजू कुमार सिंह, भोजपुर के नगर थाना क्षेत्र के नाजिरगंज मोहल्ले के मो अलीम, शिवगंज मोहल्ले के रमेश प्रसाद के पुत्र गणेश कुमार, काजी टोला के सरयू प्रसाद के पुत्र भोला प्रसाद, मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मढ़ौरा स्टेशन रोड निवासी रामाकांत प्रसाद के पुत्र सोहम प्रसाद, मशरक सरख थाना क्षेत्र के मशरक निवासी केदार सिंह के पुत्र बबलू कुमार, मशरक पूरब टोला निवासी राम बहादुर सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह, गड़खा थाना क्षेत्र के कुचाव निवासी संवरु राय के पुत्र मुन्ना कुमार, छपरा नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा निवासी राजवंशी राय के पुत्र जयपाल राय, भोजपुर के नवादा निवासी भोला राय के पुत्र सुजीत कुमार, गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा बाजार निवासी रामबालक साह के पुत्र संतोष कुमार, दाउदपुर थाना क्षेत्र के दूमदूमा गांव निवासी तरुण सिंह के पुत्र प्रदुमन कुमार, भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के नवादा चौक निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र विक्रम मणि, चांदी थाना क्षेत्र के जहानपुर निवासी वशिष्ठ साह के पुत्र देवी दयाल प्रसाद, भोजपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र अनूप कुमार सिंह, आरा नगर थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी राम इकबाल सिंह के पुत्र हेमराज कुशवाहा शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here