सारण : छपरा शिक्षक नियोजन की जांच कर रही विजिलेंस की टीम ने सारण में एक और बड़ी कार्रवाई की है। इस बार टीम ने एकमा और परसा प्रखंड में कुल 26 शिक्षकों के खिलाफ फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र पर बहाली होने के आरोप में एफआईआर संबंधित थानों में दर्ज करा दिया है। विजिलेंस के इस कार्रवाई से एक बार फिर फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। परसा के इन 13 शिक्षकों पर एफआईआर हुई है। एनपीएस सिकटी पश्चिम टोला की उषा कुमारी व अनिता कुमारी, एनपीएस बहरमाड़र मुस्लिम टोला के संतोष कुमार रजक और सुकेश कुमार, यूएमएस बिसाही की पूनम कुमारी, यूएमएस सराय साहू की सीमा कुमारी, केपीएस बहड़माड़र राजपूत टोला के चंदन कुमार, एनपीएस महम्मदपुर एससी टोला के जयप्रकाश राय के अलावे अन्य स्कूलों की पूनम कुमारी, सीमा कुमारी, गड़ी कुमारी, गुड़िया देवी शामिल हैं।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity