सारण : बिहार में बेखोफ अपराधियों ने आज सारण के गरखा में बड़ी लूट को अंजाम दिया। दिनहाड़े बदमाशों ने इलाहाबाद बैंक के गार्ड को गोली मार कैश वैन से उतारकर बैंक में ले जायी जा रही 48 लाख की राशि लूट ली। अपराधियों ने इस लूट को तब अंजाम दिया जब इलाहाबाद कर्मी वाहन से 48 लाख रुपए लेकर बैंक पहुंचे। उसी समय बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बैंक के गार्ड को गोली मारी और वाहन चालक को पिस्टल के बट से प्रहारकर जख्मी कर दिया। अपराधियों ने वहां अंधाधुंध 15 चक्र गोलियां चलाईं जिससे दहशत फैल गया। इसके बाद बदमाश 48 लाख रुपयों से भरा बैग लूट फायरिंग करते हुए भाग गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन प्रारंभ की। समाचार प्रेषण तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छपरा आईडीबीआई बैंक से कैश लेकर कर्मी इलाहाबाद बैंक आ रहे थे। बैंककर्मियों पर हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बैंक कर्मियों के पास 48 लाख रुपये थे। वाहन से कैश लाया जा रहा था। वाहन पर छपरा आईडीबीआई बैंक के चालक, इलाहाबाद बैंक के कैरियर, गार्ड सहित छह कर्मचारी थे। जैसे ही वे लोग पैसा लेकर इलाहाबाद बैंक के सामने पहुंचे और कैश का बाॅक्स गाड़ी से ऊतार कर इलाहाबाद बैंक में जा रहे थे, तभी तीन अपाची पर सवार छः अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर कैश बाॅक्स एवं बैंक के गार्ड की बंदुक लूट लिया व फरार हो गये। बैंक से कुछ दूर देवी मंदिर के पास बैंक के गार्ड से लूटी गई बंदुक को अपराधियों ने फेंक दिया। लूटपाट के बाद अपराधी गरखा-मानपुर रोड पर शीतलपुर की तरफ फरार हो गए। घटना के बाद पूरे जिले में वाहनों की जांच शुरू कर दी गयी और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।