Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सारण

सारण के युवाओं के प्रेरणास्रोत बने राणा प्रताप सिंह

सारण : ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी से पास आउट होने के उपरांत जिले का एक होनहार लाल देश सेवा के जब्बे के साथ आर्मी में लेफ्टिनेंट बना। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में देहरादून स्थित भारतीय सैन्य एकेडमी से पास होने वाले राणा प्रताप सिंह जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध गाँव निवाशी कृष्णनंदन सिंह के पुत्र हैं।

एनडीए परीक्षा पास करने के उपरान्त राणा देहरादून में विगत चार वर्षों की ट्रेनिंग ले रहें थे। उनकी पहली पोस्टिंग असम के फुलबारी में लेफ्टिनेंट के पद पर हुई है। पासिंग आउट के मौके पर राणा के सभी परिजनों को विभाग द्वारा बुलावा भेजा गया था। इस मौके पर परिजनों ने अपने लाल को सेना अफसर बनते देख ख़ुशी की आँसू झलक आएं।

राणा के दादा फुलगेन सिंह जेल पुलिस में कार्यरत थे। जब उनकी दादी अपने पोते के वर्दी पर सेना का स्टार लगा रही थी तो उनकी आँखे ख़ुशी से चमक रही थी। आर्मी सर्विस कोर में लेफ्टिनेंट बनने पर राणा ने बताया कि वे सेना में अधिकारी बन कर अपने कार्यों से जिला, घर-परिवार व् गाँव का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग में बहुत सारे हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई जिसमें राईफल, एके 47, रॉकेट लांचर, ग्रेनेड आदि सम्मिलित हैं।

राणा अपने पिता के इकलौते पुत्र हैं। वे बचपन से एयरफोर्स में कार्यरत अपने चाचा रंधीर सिंह के साथ रह कर पढाई कर रहे थे। राणा के सेना में अधिकारी बनने पर कोंध गाँव के लोगों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए अपने को गौरवान्वित महशुस कर रहे है। उनके चाचा श्यामनंदन सिंह ने कहा कि नई पीढ़ी के युवा राणा की तरह सेना में अधिकारी बनने का प्रेरणा ले रहे हैं। राणा की माँ शिक्षिका हैं और पिता निजी कंपनी में कार्यरत हैं।