नवादा : नवादा में शराब पीने से मना करने पर एक युवक ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर का बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार लक्ष्मीपुर का अनिल चौहान प्रतिदिन शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था। परिवार के लोग हमेशा ऐसा करने से मना करते थे। कल देर शाम शराब पीने के लिए उसने अपने पिता से पैसे की मांग की। उसे ऐसा करने से मना किया गया और पैसा नहीं दिया गया। इसके बाद वह घर से बाहर चला गया। थोड़ी देर में वह घर लौटा जिसके बाद अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी। परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गयी। चिकित्सकों ने मौत का कारण सल्फास की गोली खाना बताया है। पत्नी शीला देवी ने बताया कि शराबबंदी के बावजूद आसानी से दारू मिलने के कारण उसके पति की मौत हुई है। इसके लिए प्रशासन जिम्मेवार है। न शराब आसानी से मिलती, न उसके पति की मौत होती।
गिट्टी कारोबारी की मौत
एक अन्य घटना में नगर थाना क्षेत्र के बुधौल बस स्टैंड के पास गिट्टी कारोबारी की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गयी। बताया जाता है कि बालू कारोबारी गया जिला मिर्जापुर गांव निवासी मोहन सिंह मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे। राजमार्ग संख्या 31 पर बुधौल बस स्टैंड के निकट दो ट्रकों द्वारा चकमा दिये जाने के बाद उनकी बाइक असंतुलित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।