Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा नालंदा बिहार अपडेट बिहारी समाज वायरल

शराब ने किया खराब, धड़ाधड़ गिरफ्तारी

नवादा : छोटी रकम, ज्यादा मुनाफ़ा के चक्कर में नवादा के नवयुक शराब तस्करी की ओर जोर—शोर से आकर्षित हो रहे हैं। तभी तो पिछले चार दिनों में ही नवादा पुलिस ने अलग—अलग जगहों से भारी मात्रा में देशी—विदेशी शराब और तस्करी में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान 420 पीस झारखंड निर्मित देशी दारू व एक बोलेरो को जब्त कर दो शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उससे एक दिन पहले अकबरपुर पुलिस ने मनका गांव के बधार से 35 लीटर महुआ शराब बरामद किया।हालांकि इस मामले में कारोबारी फरार हो गए। इसी कड़ी में बुन्देखण्ड थाने की पुलिस् ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर शराब के साथ तीन धंधेबाजों को झारखण्ड निर्मित 90 पाउच शराब के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार धंधेबाजों में अकबरपुर धनवारा निवासी शंकर कुमार, नारदीगंज गढ़ी कहुआरा निवासी सचिन कुमार व एक अन्य युवक शामिल हैं।

छोटी रकम, ज्यादा मुनाफा का चक्कर

साफ है कि शराब तस्करों को ना तो समाज का, ना पुलिस का और ना ही परिवार का कोई डर रह गया है। सिर्फ कम लागत, कम मेहनत और ज्यादा मुनाफ़ा के चक्कर में वे इस दलदल में समाते जा रहे हैं। तमाम कड़ाई के बावजूद कोई थाना ऐसा नहीं जहां शराब माफिया सक्रिय न हों। वह भी तब जब शराब तस्करों के खिलाफ ज़ीरो टोलरेंस पर नवादा पुलिस काम कर रही है।

(रवीन्द्र नाथ भैया)