शराब जब्त, कारोबारी समेत पांच शराबी गिरफ्तार

0

नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला, काशीचक व हिसुआ थानाक्षेत्र की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ कारोबारी व पांच शराबियों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेजा गया है।
सिरदला थानाध्यक्ष राजकुमार ने गुप्त सूचना पर सीतारामपुर गांव के बिरजू मांझी के घर की गयी छापामारी में 40 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
काशीचक प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर ओपी के गांव में शनिवार की देर शाम शाहपुर ओपी की पुलिस ने छापेमारी कर पांच लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत पूछे जाने पर ओपी अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध सघन छापामारी की गई। इसी क्रम में शाहपुर ग्रामीण रामाशीष मांझी के घर से अवैध रूप से निर्मित देशी शराब की बरामदगी हुई।
दूसरी ओर हिसुआ पुलिस ने नगर के पांचू तालाब मुहल्ले में जीतो चौधरी व सीतो चौधरी के घर छापामारी कर 150 पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब के साथ शराब पी रहे चार शराबियों को गिरफ्तार किया। इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा है।

48 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ़्तार

उधर एक अन्य मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन में छापामारी कर 40 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब की बङी खेप झारखंड राज्य के कोडरमा से बिहारशरीफ ले जायी जा रही थी।
उत्पाद निरीक्षक विनोद खलिफा के अनुसार राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के नवादा— रजौली पथ पर बरेव मोङ के पास वाहन जांच के क्रम में लग्जरी वाहन की तलाशी के दौरान पिछले सीट के तहखाने से 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर लिया गया। कारोबारी मुकेंद्र कुमार नालंदा ज़िला के मुस्तफ़ापुर का बताया जाता है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here