पटना : मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली तक जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557) के इंजन में अचानक आग लग गई। जिस कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालाँकि इस दुर्घटना में किसी यात्री की हताहत होने की सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 11:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है। सोमवार को भी ट्रेन सही समय पर रवाना हुई और जैसे ही ट्रेन कपरापुर स्टेशन से पहले रेलवे गुमटी संख्या 102 के समीप उसके इंजन में आग़ लग गई। ड्राईवर ने सुझबुझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया और इंजन को ट्रेन की अन्य बोगियों से काट दिया। जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
इंजन में आग लगने का कारण शोर्ट सर्किट बताया जाता है। घटना में किसी यात्री की हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अन्य इंजन माँगा कर ट्रेन को मुजफ्फरपुर वापस लगाया गया। मौके पर पहुंची रेलवे के अधिकारी व आरपीएफ की टीम ने आग लगने के कारणों की जाँच शुरू कर दी है।