संविधान नहीं, परिवार बचाओ यात्रा कर रहे तेजस्वी : आरसीपी सिंह

0

छपरा : सारण जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मेलन स्थानीय एकता भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक ऋण योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना, छात्रावास में मुफ्त खाना योजना, हुनर योजना आदि। इस अवसर पर उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे संविधान बचाओ नहीं, परिवार बचाओ यात्रा पर निकले हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि नीतीश के राज में अल्पसंख्यकों का चौतरफा विकास हुआ है। जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष महतो ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए एक से एक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। मंच संचालन अब्दुल रहीम राइन ने किया। अन्य अतिथियों में विधान पार्षद खालिद अनवर, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य शमशाद अहमद, अमानुल्लाह हक, विधायक धूमन सेन, विधान पार्षद बिरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक छोटेलाल राय, पूर्व विधायक मंटू सिंह, बैजनाथ प्रसाद विकल, दिनेश सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, सफक बानो, मोहम्मद सादिक, संतोष महतो, सत्यप्रकाश यादव, काजिम रजा रिजवी, दीपक सेन आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here