हावड़ा : पश्चिम बंगाल में संतरागाछी रेलवे स्टेशन के फुटब्रिज पर मंगलवार शाम भगदड़ मच गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और 14 लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि स्टेशन पर शाम 6.30 बजे तीन ट्रेनें एक साथ आ गईं। ट्रेनों पर चढ़ने की जल्दी के चलते फुटब्रिज पर भगदड़ मची। उधर बंगाल की सीएम ने इस घटना पर दुख जताते हुए रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रेलवे को देखना चाहिए था कि कैसे दो ट्रेनें एक साथ प्लेटफॉर्म पर आ जाती हैं। एनाउंसमेंट में कमी रह जाती है। मैं भी रेलवे मिनिस्टर रही हूं, मुझे पता है कि कैसे काम किया जाता है। अमृतसर की घटना भी रेलवे की लापरवाही के चलते हुई थी।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जानकारी के मुताबिक हादसे में जख्मी लोगों में से 11 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ममता ने मृतकों के परिजन को पांच लाख और घायलों को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए जिसमें खड़गपुर में 032221072 और संतरागाछी में 03326295561 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
शशि शेखर