सांसद समेत 23 लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी

0

सीतामढ़ी/पटना : 2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद आचार संहिता उल्लंघन की पहली गाज सीतामढ़ी के रालोसपा सांसद रामकुमार शर्मा पर गिरी है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। आचार संहिता लागू होने के बाद कई जिलों से इसके उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं जिनमें सांसद और विधायक पर भी आरोप लगा है। अभी तक प्रदेश में कुल 23 लोगों पर मामले दर्ज हुए हैं।

सीतामढ़ी से मिली सूचना के मुताबिक वहां के कार्यपालक दंडाधिकारी (सदर) अरविंद कुमार के आवेदन पर मेहसौल ओपी में सांसद रामकुमार शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि चुनाव की घोषणा के बावजूद सांसद ने इसका उल्लंघन करते हुए एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन किया। दूसरी तरफ सीतामढ़ी सदर के एसडीएम ने बताया कि रात पौने बारह बजे सड़क पर डीजे बजाने के कारण एक मामला दर्ज कराते हुए डीजे को जब्त किया गया है।

swatva

दूसरी तरफ आचार संहिता उल्लंघन में कैमूर के मोहनिया में चार व भभुआ में तीन दर्ज हुए। बहुजन मुक्ति पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पोस्टर चांदनी चौक पर लगे हुए थे जिसे लेकर तीनों पार्टियों के जिलाध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कांग्रेस के सरोज चौबे पर भी मामला दर्ज हुआ है।

(राजन दत्त द्विवेदी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here