सांसद राकेश सिन्हा ने शहीद की बेटी को लिया गोद, उठायेंगे पढ़ाई का खर्च
पटना : कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए बेगूसराय के बगरस गांव निवासी बीएसएफ के इंस्पेक्टर पिंटू सिंह की बेटी को भाजपा के राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने गोद लेने की घोषणा की है। सांसद श्री सिन्हा शहीद की बेटी की 12वीं कक्षा तक की पढ़ाइ्र का पूरा खर्च वहन करेंगे। राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने इस कदम के साथ ही देश में एक अच्छी परंपरा की शुरूआत की है। शहीद पिंटू सिंह की बेटी को अपनी गोद में लेकर राकेश सिन्हा ने कहा कि शहीदों के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने के साथ ही उनकी मदद के लिए भी हमें आगे बढ़ना चाहिए। समाज में ऐसी परंपरा विकसित हो, इसके लिए प्रयास करना चाहिए। शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की प्रवृति के बीच राकेश सिन्हा के इस पहल की बेगूसराय के अलावा पूरे बिहार में चर्चा हो रही है। शहीद की बेटी पीहू की पढ़ाई के लिए पैसा की व्यवस्था वे अपने व्यक्तिगत संसाधनों से करेंगे। परिवार वाले उसे पीहू नाम से पुकारते हैं जबकि स्कूल में उसका नाम आरोही है। राकेश सिन्हा ने न केवल शहीद की बेटी की पढ़ाई की चिंता की बल्कि उन्होंने शहीद की स्मृति को हमेशा ताजा रखने के लिए गांव के चैराहे पर एक स्मारक भवन का निर्माण कराने की भी घोषणा की। स्मारक भवन का निर्माण उनके सांसद निधि से होगा। इसके लिए उन्होंने अपने कोष से 25 लाख देने की घोषणा की।