Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश

संसद में गणितज्ञ वशिष्ठ सिंह को ‘पद्य सम्मान’ देने की मांग

नयी दिल्‍ली : भाजपा एमपी आरके सिन्हा ने आज मंगलवार को राज्यसभा में बिहार के गणितज्ञ वशिष्‍ठ नारायण सिंह का मामला उठाया। भाजपा नेता ने हाल ही में दिवंगत हुए गणितज्ञ वशिष्‍ठ नारायण सिंह को मरणोपरांत पद्म सम्‍मान देने की मांग सरकार से की। साथ ही श्री सिन्हा ने पटना यूनिवर्सिटी का नाम भी इस गणितज्ञ के नाम पर करने की मांग सरकार से की।

निर्भया के दोषियों को लटकाने का हुआ ट्रायल, 16 को फांसी संभव

भाजपा सांसद ने शून्य काल में उठाया मामला

राज्यसभा में शून्‍य काल के दौरान यह मामला उठाते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि बशिष्ठ बाबू विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उनके शोध और जीवन वृत से बिहार के युवाओं को काफी प्रेरणा मिलती है। यह दुर्भग्यपूर्ण रहा कि उन्होंने अपने उत्कर्ष काल में ही मानसिक नियंत्रण खो दिया और नेपथ्य में चले गए। लेकिन आज भी उनका उदाहरण बिहार के घर—घर में युवाओं को दिया जाता है। ऐसे में उनको उचित सम्मान देना हम सबका दायित्व है। वशिष्‍ठ बाबू का गत 14 नवंबर को 73 साल की उम्र में पटना में निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार थे।