Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट समस्तीपुर

सांपों के चक्कर में कोरोना का ‘जहर’ क्यों भूल गए JDU विधायक?

समस्तीपुर : बिहार में कोरोना बेलगाम है और सामाजिक/सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है। लेकिन समस्तीपुर में जदयू विधायक रामबालक सिंह पर कोई फर्क नहीं पड़ा। पिछले दिनों वे खुलेआम नाग पंचमी से पहले विभूतिपुर के सिंघिया स्थित बिसहरी मंदिर में लगने वाले मेले में मजमा जुटाकर सांपों का खेल देखते और दिखाते रहे। विधायक ने सांपों के खेल के दौरान कोरोना के दंश की तनिक भी फिक्र नहीं की। इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं।

जब विधायक से इस संबंध में मीडिया ने सवाल किया तो उनका जवाब भी कम चौंकाने वाला नहीं था। विधायक ने कहा कि सिंघिया में विषहरी मेला सैकड़ों वर्षो से लगता है। यहां भगवती की कृपा से सैकड़ों सांप निकलते हैं। नागपंचमी के दिन माता भगवती कृपा से ये विषैले सांप किसी को कुछ नहीं करते हैं। यानी विधायक के लिए सांपों के विष की फिक्र ज्यादा अहमियत रखती है। इस दौरान उन्होंने मजमा जुटाकर कोरोना के दंश से लोगों के लिए जो खतरा पैदा किया, उसकी उन्हें थो​ड़ी भी परवाह नहीं।

विदित हो कि प्रधानमंत्री और खुद उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजाना कोरोना के खतरों से लोगों को आगाह कर रहे हैं। राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच इस तरह के मेले या किसी बड़े आयोजन एवं सभाओं पर रोक है। लेकिन इसके बावजूद विधायक की मौजूदगी में ऐसे आयोजन का होना कानून बनाने वाले माननीयों की मानसिकता पर गहरे सवाल खड़े करता है।