पटना : रैली में शामिल होने वालों के लिए बिहार के दूर-दराज के क्षेत्रों से पटना पहुंचने का सिलसिला 2 मार्च की दोपहर के बाद से शुरू होकर रैली शुरू होने तक जारी रहेगा। पटना पहुंचने के बाद जो सीधे रैली में शामिल होने के लिए गांधी मैदान जाएंगे वैसे लोगों के लिए की विशेष व्यवस्था की गयी है। समय के अभाव के कारण वैसे लोग वाहन से उतरकर सीधे गांधी मैदान के लिए चल देंगे।
इन लोगों के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था सारण क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी ई.सच्चिदानंदा राय करा रहे हैं। इनकी ओर से लड्डू, पुडी, आलू के अचार, भुजिया वाली तीस हजार भोजन पैकेट तैयार कराए जा रहे हैं। भोजन के साथ उन्हें पानी का बोतल भी दिया जाएगा। फ्रेजर रोड पर राजस्थान होटल के पास पंडाल लगाकर ऐसे लोगों के बीच भोजन पैकेट व पानी का वितरण किया जाएगा। श्री राय की ओर से तीस हजार भोजन पैकेट तैयार कराया जा रहा है। तीस हजार भोजन पैकेट के लिए लड्डू बनाने का काम 28 की रात से ही शुरू हो गया। इस काम में सौ से अधिक कारीगर व सहायक लगे हुए हैं। पाटलिपुत्र आद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में इसके लिए 10 टन आटा व बेसन, सैकड़ों टीन वनस्पति घी, तेल का भंडार बनाया गया है। श्रीराय ने बताया कि अपने क्षेत्र सारण से हमने करीब चार हजार लोग को रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। उनके आने के लिए छोटे-बड़े 150 वाहनों की व्यवस्था करायी गयी है। उन चार हजार समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के लिए भोजन व आवास की व्यवस्था पाटलिपुत्र इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित उसी निर्माणााधीन अपार्टमेंट और उसके पास स्थित तीन और मकानों में की गयी है। रात में ही लोग यहां आ जाएंगे और भोजन कर के विश्राम करेंगे। फिर सुबह स्नान भोजन के बाद वे लोग गांधी मैदान रैली में शामिल होने जाएंगे।