Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

टोल प्लाजा पर बालू माफिया का तांडव, टोलकर्मी व पुलिस जवान को पीटा

पटना : बिहार में अपराधिक घटना कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर हर रोज कहीं ना कहीं किसी न किसी प्रकार से अपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं अब बिहार के बालू माफियाओं के अंदर से कानून की खौफ समाप्त हो चुकी है।

बिहार की राजधानी पटना में एक टोल प्लाजा पर बालू माफियाओं ने टोल कर्मचारी के साथ-साथ पुलिस के जवान की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे वो जख्मी हो गया है। हालांकि पुलिस जवान का इलाज करवाया जा रहा है।

पटना के टोल प्लाजा पर बालू माफिया का तांडव देखेने को मिला,जहां टोल कर्मी ने बिना पैसे दिये हाइवा को जाने से रोका तो कुछ देर बाद कार पर सवार होकर गुंडे आये और टोल कर्मी और पुलिसवालों को सरेआम पीटा फिर चलते बने।

क्या है मामला

दरसअल यह घटना सुबह कि है जब दो हाइवा टोल प्लाजा पर आया और टोल न देने की जिद करने लगा। इसके बाद टोल पर मौजूद कर्मचारी उनको समझाने लगे कि आपको टोल देना पड़ेगा, जिससे वह गर्म हो गए एवं टोल न देने पर अड़े रहे। उसके बाद वहां पर तैनात बिहार पुलिस कर्मी ने ड्राइवर को समझाने की कोशिश की तो वह नहीं माना और गाड़ी बगल में खड़ी कर दी।

इसके बाद हाइवा के ड्राइवर ने अपने मालिक रविद्र राय को फोन किया एवं रविंद्र राय अपने साथी बच्चा राय, तेज नारायण राय, कारे राय, रमेश, मनोज समेत 10 से 12 की संख्या में आकर वहां पर मौजूद टोल कर्मचारी एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी के साथ बेरहमी से पीट किया और पीटने के दौरान धमकी देते हुए कहा कि आगे अगर कोई बालू की ट्रक को रोका तो यही हस्र होगा।

दीदारगंज टोल मैनेजर संजीव कुमार ने बतलाया कि दीदारगंज पुलिस के दो जवान वेद प्रकाश और नरेंद्र दीदारगंज टोल प्लाजा पर तैनात किए गए थे। इसी दौरान टोल पार करने के लिए हाईवा ड्राइवर से टोल टैक्स की मांग की गई तो बालू माफिया और ट्रक माफिया ने टोल कर्मी और टोल पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बुरी तरह से पिटाई की। उन्होंने कहा कि तकरीबन 10 से 12 लोगों ने मिलकर टोल कर्मचारी और ड्यूटी पर तैनात बिहार पुलिस के जवान की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद एनएच प्रबंधन ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।