समुद्री रास्ते गुजरात में घुसे पाक कमांडो, भारत का खुलासा, हाई अलर्ट

0

नयी दिल्ली : अनुच्छेद 370 एवं 35 ए को समाप्त करने संबंधी भारतीय संसद के निर्णय से कश्मीर का अब विशेष दर्जा नहीं रहा। कश्मीर मामले में जबरन दखलंदाजी के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने समुद्र के रास्ते से भारत पर आतंकी हमला कराने की योजना बनायी है। यह हमला भारत की पश्चिमी सीमा पर स्थित गुजरात के कच्छ में कराने की योजना का पर्दाफाश हो गया है। भारत की खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तान के इस नापाक षड्यंत्र का खुलासा कर दिया है। बताया जा रहा है कि ऐसे आतंकी गुजरात में बडे आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में हैं।
इनपुट मिला है कि कच्छ की खाड़ी के रास्ते कुछ पाकिस्तानी कमांडो ने भारत में प्रवेश कर लिया है। यह भी इनपुट है कि गुजरात स्थिति बंदरगाहों के माध्यम से पाकिस्तान में कमांडो प्रशिक्षण लेने वाले और आतंकी भारत में दाखिल कराए जा सकते हैं। बताया जाता है कि गुजरात का कंडाला बंदरगाह उनके निशाने पर है। इस खुफिया इनपुट के बाद नौसेना एवं तटरक्षक नौसेना को अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही गुजरात एवं मुम्बई के बंदरगाहों पर बाहर से आने वाले जहाजों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। शायद वे मुम्बई के ताज होटल पर हुए आतंकी हमले जैसी कार्रवाई करना चाहते हैं। सूत्र बताते हैं कि केरल के कोच्चि एवं अन्य स्थानों से कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पूछताछ में उनसे बहुत सी ऐसी जानकारियां मिली हैं जिससे आतंकियों के मंसूबे एवं खतरनाक योजना का पता चला है।

स्वत्व डेस्क

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here