सामूहिक प्रयास से प्रदूषण पर नियंत्रण संभव : मंगल पांडेय

0

पटना : वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य विषय पर पटना के होटल मौर्य में आज एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका आयोजन सेंटर फॉर एनवायरमेंट एण्ड एनर्जी डेवलपमेंट और पटना एम्स ने मिलकर किया था। कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य को लेकर सरकार गंभीर है। वायु प्रदूषण से निजात पाने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। विभिन्न संगठनों, एनजीओ और सरकार को मिलकर प्रयास करना होगा। इस तरह के सेमिनार का आयोजन बहुत कम होता है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से जो फाइंडिंग निकलती है वो सिर्फ चर्चा-परिचर्चा तक सीमित न रहे। इसको लेकर जनजागरण की भी आवश्यकता है। स्वस्थ रहकर जीना और अस्वस्थ रहकर जीने में ज़मीन आसमान का अंतर है। वायु प्रदूषण के चलते आज जीवन पर खतरा हो गया है। ग्लोबल वार्मिग का खतरा भी बढ़ गया है। यह कई विभागों से जुड़ा है और सबके सामूहिक प्रयास से ही इसमें सफलता मिलेगी। आए दिन खबरों में सुनने को मिल रहा है कि पटना का प्रदूषण लेवल बहुत बढ़ गया है। सरकार इस पर गंभीर है और स्वास्थ मंत्रालय हरसंभव प्रयास करेगा जिससे वायु प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग का खतरा कम हो। इस मौके पर सीड के रमापति कुमार ने कहा कि बिहार सहित गंगा के मैदानी इलाकों के शहरों में वायु की क्वालिटी लगातार गिर रही है। स्वास्थ और प्रदूषण की बिखरी हुई जानकारी को इकट्ठा करके इसमें सुधार लाया जा सकता है।
मानस दुबे

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here