सम्राट ने नीतीश का नाम लेकर ललन को दिखाया आईना तो गए बमक
पटना : 28 मई को भारत में नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने वाले हैं। लेकिन इससे पहले ही विपक्षी दलों ने इसे राजनीति का मुद्दा बनाते हुए इसके उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है। जदयू समेत समूचे विपक्ष के इस विरोध पर जब तंज कसते हुए बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने नाम का शिलावट विधानसभा परिसर में करवाया और इसका उद्घाटन खुद किया था। तब विपक्ष के ज्ञानी कहां थे? आज गुरुवार को जब जदयू नेता ललन सिंह दिल्ली से पटना पहुंचे तो मीडिया ने सम्रात के तंज की तरफ उनका ध्यान खींचा तो ललन सिंह बमक गए।
इतिहास बदलने का हो रहा प्रयास
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि हम लोग नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने वजह बताते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार इतिहास को बदलने का प्रयास कर रही है। विपक्ष इतिहास बदलने के इस प्रयास में भागीदार नहीं होंगा। सम्राट चौधरी के आरोपों पर ललन सिंह ने कहा कि सम्राट चौधरी जो बोलेंगे वह कानून नहीं न है। आगे ललन ने कहा कि उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति को बुलाना चाहिए था। लेकिन सरकार पीएम से उद्घाटन कराने पर अड़ी है। प्रधानमंत्री कौन होते हैं? इसलिए हम लोग बहिष्कार कर रहे हैं।ललन सिंह ने यहां तक कह दिया कि यदि केंद्र की सरकार अगले लोकसभा चुनाव के बाद बदल जाएगी तो हम नए संसद भवन में कोई दूसरा काम करावायेंगे और पुरानी संसद में ही सदन की कार्यवाही चलायेंगे।