बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। दौरे के दूसरे दिन गोहिल ने महागठबंधन को लेकर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि सेक्युलर वोटों का बिखराव हो। इसलिए कांग्रेस चाहती है कि महागठबंधन के सभी दाल साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ़ चुनाव लडें। लेकिन, बिहार विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस को सम्मानजनक सीट नहीं मिलती है तो कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने के लिए स्वत्रंत है। गोहिल ने कहा कि राजनीति में निजी स्वार्थ को छोड़कर आगे बढ़ने की ज़रूरत होती है।
रालोसपा नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आज बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से औपचारिक मुलाक़ात करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमलोग निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर राजनीति करेंगे तथा चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसपर आपस में बैठकर बातचीत करेंगे। फ़िलहाल तो महागठबंधन उपचुनाव व विधानसभा की तैयारी में लगा है।