समकालीन भारत में राष्ट्रीय एकीकरण की प्रक्रिया अनुच्छेद 370 को हटाकर किया गया है
दरभंगा : राष्ट्रीय एकीकरण हमें यह सिखाता है कि पहले हम हिन्दुस्तानी है फिर बिहारी-बंगाली या हिंदू-मुसलमान। यह हमें भावनात्मक रूप से सबल कर राष्ट्र से जोड़ता है और बताता है कि राष्ट्र सर्वोपरी है। इतिहास के अलग-अलग कालखंडों में एकीकरण की प्रक्रिया के तरीके अलग-अलग रहे हैं। ललित नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने ‘‘समकालीन भारत में राष्ट्रीय एकीकरण’’ विषयक सेमिनार को संबोधित करते हुए कही। प्रो. सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और एकीकरण एक दूसरे के पूरक है पर इनमें भिन्नता भी पायी जाती है। एकीकरण की शुरूआत अगर परिवार से की जाय और बाल्यावस्था को केन्द्रित कर एक राष्ट्र की अवधारणा से बच्चों को शिक्षित किया जाय तो राष्ट्रीय एकता अखंडित रहेगी। जैसा नागरिक होगा वैसा ही देश बनेगा। एक भाव रहेगा तो देश भी एक रहेगा।
सेमिनार को संबोधित करते हुए कुलसचिव कर्नल निशिथ कुमार राय ने कहा कि भारत को जोड़ने में महिलाओं की अहम भूमिका रही है। सामयिक भारत के एकीकरण में इसका पूर्णतः ध्यान रखा जा रहा है। राष्ट्रीय एकीकरण का जीता-जागता उदाहरण भारतीय सेना है, जो सर्वधर्म में विश्वास करती है। सेना जिस तरह से होली, दीपावली मनाती है उसी तरह से ईद और नानक जयंती मनाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश देती है। लोगों को हर धर्म, जाति का सम्मान करना सीखना होगा, तभी राष्ट्रीय एकीकरण का सफल स्वरूप धरातल पर उतर सकता है।
सेमिनार के मुख्य वक्ता राजनीतिक चिंतक डाॅ जितेन्द्र नारायण ने कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल जो कार्य एकीकरण के दौरान नहीं कर पाये थे, समकालीन भारत में उसी को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। अगर सरदार पटेल की राहों में रोड़ा ना अटकाया गया होता तो एकीकरण का कार्य कबका पूरा हो गया होता। यहां वीरों की कमी नहीं रही है पर इगो दिखाने और नेतागिरी चमकाने के चक्कर में सरदार के अभियान को पलीता लगाया गया, जिसके कारण कई राजे-राजवाड़ों का भारत में विलय तो हो गया पर उनका पूर्ण एकीकरण नहीं हो पाया। इसलिए समकालीन भारत में एकीकरण की प्रक्रिया फिर से महसूस हुई और अनुच्छेद 370 व 35‘ए’ को हटाकर इसका आगाज किया गया है।
डाॅ विद्यानाथ मिश्र ने कहा कि वर्तमान भारत का नक्शा प्राचीन भारत से बिल्कुल अलग है। हमें अलग-अलग कालखंडों में जाति, धर्म आदि के नाम पर कई बार तोड़ा गया पर राष्ट्रीय एकता के बल पर आज भी भारत बुलंदी से खड़ा है। राष्ट्रीय एकीकरण से ही भारत में राष्ट्रीय एकता विकसित हुई है। कश्मीर समस्या की जड़ अनुच्छेद 370 हटने के बाद एकीकरण की राह आसान हो गयी है।
सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ बिनोद कुमार चैधरी ने कहा कि देश जिस दौर से गुजर रहा है उसमें राष्ट्रीय एकीकरण जरूरी है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक अपना देश है। हम जाति, धर्म, वर्ग आदि का भेद नहीं करते हैं इसलिए अनुच्छेद 370 हटने के बाद सफलता से राष्ट्रीय एकीकरण का ध्येय पूरा होता दिख रहा है। एकीकरण के मार्ग में कुछ बाधाएं भी है, जिनपर नागरिक एकता की बदौलत विजय प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत डॉ प्रभात दस फाउण्डेशन के सचिव मुकेश कुमार झा ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. शंकर कुमार लाल ने कियातथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ मंजू झा ने किया।