बिहार के सभी विवि में अगले वर्ष से UG का एक ही सिलेबस
पटना : बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के छात्र अब अपने-अपने विवि के कॉलेजों में एक ही सिलेबस से शिक्षा ग्रहण करेंगे। बिहार के शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है कि अब अगले साल से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में यूजी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एकसमान सिलेबस को लागू किया जाएगा। इसके लिए नया सिलेबस तैयार करने का काम शुरू भी कर दिया गया है।
सूत्रों ने जानकारी दी कि यह नया सिलेबस नेट-जेआरएफ, बीपीएससी और यूपीएससी परीक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है और इसे सभी विवि में अगले वर्ष से अंडर ग्रेजुएट छात्रों के लिए अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा। इस सिलेबस को छात्रों को अपने करियर में आने वाले वर्षों में रोजगार दिलाने में सहूलियत के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। इसे इसी के मद्देनजर तैयार भी किया जा रहा है।
बिहार उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार नया सिलेबस लागू होने के बार राज्य के विश्वविद्यालयों में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम को अपनाया जाएगा। इसमें छात्रों को नंबर देने की जगह रिजल्ट में ग्रेड आवंटित किये जायेंगे। बिहार सरकार ने सिलेबस बदलने के लिए अपना अनुरोध पत्र राजभवन भेज दिया है। राजभवन के पास ही सिलेबस बदलने की जिम्मेदारी है। बताया गया कि सिलेबस बदलने की प्रकिया को राजभवन कुलपतियों की कमेटी बनाकर पूरा करेगा। यह भी कहा गया कि विभिन्न विवि को सिलेबस में 10 प्रतिशत स्थानीय सामग्री जोड़ने की छूट होगी।