Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सिवान

समावेशी विकास पर मतदान समय की मांग : छोटू सिंह

सिवान : जिला मुख्यालय सिवान के पॉपुलर नर्सिंग होम भवन में गुरुवार को नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव व राज्यमंत्री सह जदयू राज्य कार्यकारणी परिषद के सदस्य अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि समावेशी विकास पर मतदान समय की मांग है। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह से सिवान लोकसभा क्षेत्र के सुदूर गांवों का भ्रमण कर बिहार में समावेशी विकास की तस्वीर को देखा तथा जनता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के प्रति लोगों का समर्पण व स्नेह दर्शाता है कि जनता एनडीए प्रत्याशी कविता सिंह को भारी मतों से विजयी बनाकर लोकसभा में भेजने का मन बना चुकी है।

कविता की जीत जनता की जीत होगी

छोटू सिंह ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास एवं न्याय के साथ विकास केंद्र व राज्य सरकार का संकल्प है जो पूरे देश व प्रदेश में चहुंओर दिख रहा है। उन्होंने बताया कि गांव—गांव के मतदाता दलित एवं महादलित, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा, सवर्ण तथा मुस्लिम मतदाता सरकार के विकास तथा अमन एवं शांति स्थापना के प्रयासों को देखते हुए एनडीए प्रत्याशी की जीत के लिए गोलबंद हो गये। जदयू नेत्री सुनीता यादव ने कहा कि दुनिया की आधी आबादी का तबका, महिला समाज का विकास व मान सम्मान की रक्षा एनडीए सरकार करती आ रही है व आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि नारी समाज ने एनडीए के पक्ष में मतदान के लिये कमर कस ली है। भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष जीतेश सिंह ने कहा कि समतामूलक समाज व समरसता केवल एनडीए सरकार से ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि विपक्षियों का अगड़ा पिछड़ा का नारा स्वाहा हो गया है क्योंकि देश व प्रदेश की बागडोर बहुजन समाज के हाथों में है तथा देश व प्रदेश में विकास तथा सुरक्षा मोदी सरकार से ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि सवर्णों को हक व मान सम्मान देने व सत्ता में भागीदारी का काम मात्र एनडीए की सरकार ने किया है। एनडीए देश की सुरक्षा के लिये वचनबद्ध है।

सभी भ्रष्टाचारी जेल के अंदर होंगें

जदयू नेता अशरफ अंसारी ने कहा कि संविधान व आरक्षण की रक्षा केवल एनडीए सरकार से ही सम्भव है। मुस्लिम महिलाएं व नवयुवक अगेन मोदी मिशन के लिये संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि जेल व बेल पर बाहर रहने वाले लोग राष्ट्रीयता को समझ ही नहीं सकते हैं। विपक्ष के पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है। केवल झूठ व अफवाह का पुलिंदा लेकर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। अशरफ ने कहा कि मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री बनते ही सभी भ्रष्टाचारी जेल के अंदर होंगें। इस मौके पर जदयू नेत्री सुनीता यादव, संदीप तुरहा, जदयू नेता राजेश्वर चौहान, शिवजी यादव, भाजपा नेता रामपुकार चौहान, आदित्य राज पांडेय, अंकित मिश्रा, सुभाष शर्मा, मुन्ना पटेल, गगन बांसफोड़, सुमन खरवार, सुनील ठाकुर, विकास राय, ईशा मियां, शमशुद्दीन अंसारी, दीपक राम, राज कुमार ठाकुर, महेश मल्लाह, सुधीर धानुक, पवन जायसवाल, सुरेश साहनी आदि उपस्थित थे।

अवधेश शर्मा