समस्तीपुर—दरभंगा रेलखंड पर रेलसेवा बहाल

0

पटना : समस्तीपुर–दरभंगा रेलखंड पर ट्रेन सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। हायाघाट में बागमती नदी पर बने पुल के पाया संख्या 16 पर बाढ़ के पानी के जबरदस्त दबाव के बाद यह रेलसेवा बंद की गई थी। पूर्व-मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि सबसे पहल कल शुक्रवार को एक मालगाड़ी को चलाकर इस खंड पर जांच की गई। सबकुछ दुरुस्त पाए जाने के बाद इस रेलखंड को फिट घोषित किया गया। इसके बाद सबसे पहले 12561 अप दरभंगा–नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन को आज दरभंगा से तय समय से रवाना किया गया। हायाघाट रेलवे पुल से छूते हुए बागमती नदी का पानी बहने लगा था। अब पानी काफी नीचे आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here