पटना । समाज कल्याण विभाग के मंत्री राम सेवक सिंह ने शुक्रवार को विभिन्न योजनाओं के लिए विकसित किए गए मोबाइल ऐप और वेब पोर्टलों का ऑनलाइन उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि आज विभाग के लिए महत्वपूर्ण दिन है। मोबाइल एप्स के जरिए आसान और पारदर्शी व्यवस्था बनाने की कोशिश विभाग के जरिए की गई है। इससे आम जनता को काफी लाभ मिलेगा।
कहा कि आम जनता अब मोबाइल एप के जरिए विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकती है। तकनीक के इस युग में विभाग की लगातार कोशिश है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ ऑनलाइन मिले ताकि उन्हें अधिक परेशान ना होना पड़े।
यह जानकारी दी कि राज्य के 101 बुनियाद केंद्र में वृद्धों को निशुल्क चश्मा दिया जा रहा है। उनकी आंखों की जांच भी निशुल्क की जा रही है। मोबाइल एप्स और वेब पोर्टल के उद्घाटन के बाद इन योजनाओं का अनुश्रवण और अच्छे से हो सकेगा। इसके अलावा मोबाइल थेरेपी वैन के जरिए सभी जरूरतमंदों को मिल रहे योजनाओं के लाभ का भी अनुश्रवण हो सकेगा।
मंत्री ने कहा कि मोबाइल एप और वेब पोर्टल से आम जनता की समस्याओं के निष्पादन में भी तेजी आएगी। साथ आवेदनकर्ता अपनी शिकायतों की वर्तमान स्थिति भी देख सकेंगे। मंत्री ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान भी 90 लाख लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ बिना किसी बाधा के दिया गया है। नीति आयोग ने भी इसके लिए राज्य की सराहना की है।
मंत्री ने इन कार्यों को पूरा करने के लिए विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।
समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद ने कहा कि मोबाइल एप और वेब पोर्टल का अत्यंत कम वक्त में निर्माण हुआ है।
उन्होंने बताया कि मोबाइल ऐप के जरिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुक सारे दस्तावेज घर बैठे जमा कर सकते हैं। इसके बाद उनका KYC भी ऑनलाइन हो जाएगा। इससे आम लोगों को सरकारी कार्यालयों में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कार्यक्रम में समस्तीपुर, सहरसा, नवादा, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया और दरभंगा के लाभुकों के बीच भी योजनाओं के तहत लाभ का वितरण किया गया। इसके तहत अन्तर्जातीय विवाह करने वाले लाभुकों को मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह अनुदान योजना के तहत 3 वर्षों की अवधि के लिए एक लाख रुपए का फिक्स डिपॉजिट का लाभ दिया गया।
साथ ही मुख्यमंत्री निशक्त विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत लाभुकों को 2 वर्ष के लिए 1 लाख रुपए की फिक्स डिपॉजिट का लाभ दिया गया।
इन योजनाओं के लिए किया गया मोबाइल एप का उद्घाटन –
★ उज्जवल दृष्टि अभियान हेतु – दृष्टि एप
★ सामाजिक सुरक्षा जन शिकायत निवारण के लिए – समाधान एप
★ मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए – सम्मान एप और
★ मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के लिए – पहचान एप.
निम्न योजनाओं के लिए वेब पोर्टल का उद्घाटन किया गया –
★ मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना
★ मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह अनुदान योजना
★ सक्षम के बुनियाद कर्मियों की उपस्थिति से संबंधित ई अटेंडेंस।