Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

बिहार समेत 11 राज्यों में इथेनॉल मिक्स पेट्रोल की बिक्री शुरू

नयी दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार, यूपी समेत 11 राज्यों के कुल 15 शहरों में ई-20 इथेनॉल मिक्स पेट्रोल की बिक्री शुरू कर दी है। इससे पेट्रोल की कीमतें कम हो सकती हैं। ई-20 फ्यूल की शुरुआती बिक्री में तो ग्राहकों को ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा लेकिन खपत बढ़ने के बाद इसकी कीमतें कम हो जाएंगी। अंदाजा है कि खपत बढ़ने के साथ पेट्रोल की कीमत फिर से 60-70 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा।

पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री मोदी ने आज बेंगलुरु से हरी झंडी दिखाकर बिहार समेत 11 राज्यों में इथेनाल मिक्स पेट्रोल की बिक्री की शुरुआत की। केंद्र सरकार का कहना है कि 2025 तक पूरे भारत में यह पेट्रोल आसानी से मिलने लगेगा। इथेनॉल से बने पेट्रोल का उपयोग बीएस-4 से बीएस-6 इंजन वाली गाड़ियों में किया जा सकेगा।

मालूम हो कि सरकार की ओर से पेट्रोल पर अभी करीब 52 फीसदी टैक्स लिया जाता है। यह इथेनॉल की तुलना में काफी अधिक है। अगर पेट्रोल में इथेनॉल की मात्रा अधिक इस्तेमाल किया जाता है तो टैक्स में भी कटौती की जाएगी। इससे सरकार को आयात से भी पैसा बचेगा। इन्हीं सब आधारों पर भविष्य में पेट्रोल की कीमतें भी कम हो जायेंगी।